भोपाल (www.arya-tv.com)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का जो वादा किया था वह तो उससे पूरा नहीं हुआ, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से जो कहा उसे पूरा किया है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि के 6 हजार रूपए के अतिरिक्त अपनी ओर से 4 हजार रूपए देने का जो वादा किया था उसे पूरा किया है। जिसकी पहली किश्त में प्रदेश के 5 लाख किसानों के खाते में 100 करोड़ रूपए जमा हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शेष 19 जिलों में उपचुनाव के बाद किसानों के खाते में राशि पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों के हितों की चिंता की है। उनके हित में लगातार निर्णय ले रही है। उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में प्रदेश सरकार गरीबों को पट्टे देती थी, लेकिन कानून न होने के कारण सामान्य और पिछड़ा वर्ग के गरीबों को पट्टे नहीं मिल पाते थे। भाजपा सरकार ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया और पिछडा और सामान्य वर्ग के लोग लाभान्वित हों इस दिशा में कानून बनाया है।