भोपाल। (www.arya-tv.com) 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले सोमवार को प्रदेश सरकार ने किसानो को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के पांच लाख किसानों को दो-दो हजार रुपए के मान से कुल 100 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में भेजी गई है। इनमे फिलहाल उपचुनाव वाले 19 जिले शामिल नहीं है।
इस अवसर पर चौहान ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष तीन किश्तों में 2-2 हजार रूपये की राशि, कुल 6 हजार रूपये प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब उन्हें वर्ष में दो बार 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान लाभांवित हो रहे हैं।
अब किसान को नहीं लेनी होगी पेड़ लगाने व् काटने की अनुमति
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने किसानो को एक बड़ी राहत और दी है। शिवराज ने एलान किया कि कृषि वानिकी के अंतर्गत अभी किसानों को पेड़ लगाने व काटने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस संबंध में नया कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें पेड़ लगाने, काटने व विक्रय करने के लिए कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने किसानो आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा धान एवं बाजरे की खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी तथा मक्के के लिए प्रोत्साहन राशि किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी।