आयुष शर्मा संग अंतिम की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान? दोनों के बीच होंगे जबरदस्त फाइट सीन

Fashion/ Entertainment

मुझे किसी भी किरदार में पूरी तरह ढल जाना पसंद है: नोरा फतेही

(www.arya-tv.com) सलमान खान ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग को खत्म किया है। अब वह महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा नजर आएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के कारण छह महीने के ब्रेक के बाद सलमान खान सेट पर आने के लिए उत्सुक हैं। सलमान खान फिल्म अंतिम में स्पेशल अपियरेंस में दिखाई देंगे। वह एक पुलिस वाले का रोल करेंगे और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के रोल में होंगे। दोनों के बीच फाइट के कई सीन हैं।

हसीन दिलरुबा की शूटिंग पूरी कर दुबई की हवा का आनंद ले रही तापसी पन्नू |

अंतिम मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न की ऑफिशल हिंदी रीमेक है। फिल्म अंतिम में पहले सलमान खान का कैमियो रोल था लेकिन उनके सीन बढ़ाने के लिए महेश मांजरेकर ने स्क्रिप्ट में बदलाव किया है।

सलमान खान फिल्म अंतिम के अलावा राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा के साथ दिखाई देंगे। वह फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में पूजा हेगड़े और फिल्म किक 2 में जैकलिन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे। वहीं, आयुष शर्मा ने फिल्म लवयात्री से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ वरीना हुसैन ही थीं।