(Arya News Lucknow)Kaushal :
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस पद के लिए इमरान खान के शपथ ग्रहण में सिधू पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से गले मिले थे इस पर भारत में काफी हंगामा हो रहा है.
पाकिस्तान जाने को लेकर हुआ विवाद फिलहाल कम होता नहीं दिख रहा है. इस मामले में सिद्धू पर बिहार की एक अदालत में मुकदमा दर्ज हुआ है. सिद्धू पर ये मुकदमा मुजफ्फरपुर में दर्ज हुआ है और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. सीजेएम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख से गले मिलकर भारतीय सेना का अपमान किया है.
साथ ही बीजेपी लगातार उनपर निशाना साध रही है जबकि कांग्रेस भी उनसे खफा दिख रही है. हालांकि नेता नवजोत सिंह सिद्धू पूरे मामले में अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं. अब उनको लेकर आगरा के बजरंग दल जिलाध्यक्ष संजय जाट ने मोर्चा खोलते हुए सिर काटकर लाने वाले को पांच लाख इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की और सिद्धू व पाक कर्नल को घेरते हुए कहा कि दोनों का सिर लाने वाले को पांच लाख की रकम दी जायेंगी. उन्होंने वीडियो में सिद्धू को अपशब्द भी कहे है.