- दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में मिलेगा, जिसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलेगी
- यह अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, फोन की पहली सेल 23 अक्टूबर से शुरू होगी
(www.arya-tv.com) ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। न्यू एडिशन में मैट गोल्ड फिनिश के साथ ओप्पो F17 प्रो स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में ही एक ओप्पो 10000mAh पावर बैंक (18W) और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी शामिल है। ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन के स्पेसिफिकेशन पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए ओरिजनल मॉडल के समान ही है। हालांकि, नए मॉडल के साथ बॉक्स में पावर बैंक और केस कवर भी मिलेगा इस कारण यह थोड़ा महंगा जरूर है।
नए मॉडल के साथ बॉक्स में पावर बैंक और केस कवर भी मिलेगा।
ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन: भारत में कीमत, ऑफर और उपलब्धता
- नए ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है।
- यह नया ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में आता है जिसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलेगी।
- इस एक्सक्लूसिव दिवाली बॉक्स में 10000mAh का पावर बैंक और दिवाली एक्सक्लूसिव बैक कवर शामिल है।
- यह अमेजन डॉट इन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 23 अक्टूबर को शुरू होगी।
- कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए F17 प्रो दिवाली एडिशन की घोषणा की।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन पर 16,400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, HDFC बैंक कार्ड पर 10% की छूट, प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक।
- नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3% कैशबैक, 12 महीने तक 70% सुनिश्चित बायबैक और 7% एक्सचेंज बोनस ऑफर, एक साल का टोटल डैमेज प्रोटेक्शन और 180 दिनों के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है।
- ओरिजनल ओप्पो F17 प्रो को पिछले महीने मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। ओरिजनल मॉडल की इसकी कीमत 22990 रुपए है और यह अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।