कोरबा।(www.arya-tv.com) बाल्को प्रबंधन ने कर्मियों के लिए लागू की गई स्वैच्छिक सेवानिवृृत्ति योजना वीआरएस की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी। आला अफ सरो ने बैठक कर कर्मियों को अतिरिक्त समय देते हुए वीआर की अवधि 30 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लेते हुए सर्कुलर जारी किया। भारत एल्यूमिनियम कंपनी बाल्को ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने के लिए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यह योजना शुरू की थी।
पहले बाल्को प्लांट फि र चोटिया कोयला खदान में कार्यरत कर्मियों के लिए इसे लागू किया गया। 17 अक्टूबर तक लागू की गई इस योजना का बेहतर प्रतिसाद मिला और बाल्को प्लांट में 119 व चोटिया खदान में 80 कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया। इन कर्मियों के आवेदन पर प्रबंधन मंथन कर रहा है।
स्वीकृत आवेदन वाले कर्मचारी 31 अक्टूबर का कार्यमुक्त हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि कर्मियों के मध्य इसका बेहतर प्रतिसाद मिला। सोमवार को प्रबंधन के आला अफसरों की बैठक आयोजित की गई। इसमें कर्मियों को वीआर लेने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया।
सभी अफसरो की सहमति उपरांत 30 अक्टूबर तक इसकी समयावधि बढ़ाने का सरकुलर जारी कर दिया। प्रबंधन का कहना है कि कई कर्मियों ने अपने परिवार से अभी तक चर्चा नहीं की है, इससे वीआर के लिए आवेदन नहीं भरा। अवधि समाप्त होने से ऐसे कर्मचारी सुविधा लेने से वंचित हो गए थे। इन कर्मियों को अवसर देने के लिए ही यह व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान कितने कर्मचारी आवेदन करते हैं, अब 30 अक्टूबर को स्पष्ट हो पाएगा। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि प्रबंधन ने सौ कर्मी को वीआर देने का लक्ष्य रखा था।