गोदड़ीवाला धाम में बाबा हरदासराम साहेब का वर्सी महोत्सव प्रारंभ

National

रायपुर।(www.arya-tv.com)  राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में बाबा हरदासराम साहेब का वर्सी महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। धाम की महंत अम्मा मीरादेवी व जलगांव के महंत देवीदास के सानिध्य में मनाया जा रहे वर्सी महोत्सव की शुरूआत सुबह पूजा-आरती, हवन के साथ किया गया, वहीं शाम 7 बजे अखंड पाठ साहब  आरंभ होगा।

धाम के सेवादारी अमर गिदवानी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार वर्सी महोत्सव सादगी से मनाया जा रहा है।  महोत्सव के दूसरे दिन 21 अक्टूबर को भगवान झूलेलाल सांई का बहराणा साहेब सादगी के साथ निकाला जाएगा।