भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में पंहुचा हाथियों दल

National

कांकेर।(www.arya-tv.com) जिले के भानुप्रतापपुर परिक्षेत्र के साल्हे-ईरागांव के पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए तुमरीसुर जंगल की ओर कल शाम को हाथियों का दल बढ़ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार डोंडी क्षेत्र के रजोलीडीह जंगल से होते हुये भानुप्रतापपुर परिक्षेत्र में बढ़ते देखे जाने के बाद वन विभाग सतत निगरानी रखी जा रही है।

भानुप्रतापपुर परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथियों के आने की सूचना मिलते ही वनअमल द्वारा हाथियों के सतत निगरानी रखी जा रही है। हालकि हाथियों के दल में कुल कितनी संख्या है, इसकी जानकारी नही मिल पाई है।

वहीं हाथियों द्वारा कुछ खेतो में फसल रौंदे जाने की सूचना भी मिली है। हाथियों के निगरानी के लिये भानुप्रतापपुर से मुकेश नेताम, डोंडी से पुष्पेंद्र साहू एवं दुर्गुकोंदल से अनिता रावटे के अगुवाई में तीन अलग-अलग टीम बनाकर नजर रखी जा रही है।
राकेश पांडे