सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड से कर रही हैं शादी?

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अक्सर प्यार जताते रहते हैं। सुष्मिता इंस्टाग्राम पर भी रोहमन और अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। सुश रीसेंटली इंस्टा पर लाइव थीं। इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड भी साथ थे। इस दौरान कुछ मजेदार बातें हुईं।

सुष्मिता ने फैन्स को रोहमन से इंट्रोड्यूस करवाया और कहा, मेरे साथ ये हैंडसम मैन भी है। उनके फैन्स कॉमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसा रहे थे। इसी बीच एक फॉलोअर ने पूछा, आप लोग शादी कर रहे हैं? इस पर सुष्मिता मुस्कुराने लगीं। उन्होंने ये सवाल रोहमन की तरफ बढ़ा दिया। इस पर रोहमन ने जवाब दिया, पूछकर बताते हैं। इस पर सुष्मिता हंसती हैं कि पड़ोसी से पूछकर बताते हैं। बातों-बातों में रोहमन ने बताया कि उनके बाल जबरदस्ती काटे गए हैं।

रोहमन और सुष्मिता की उम्र में करीब 15 साल का फर्क है। रोहमन उनसे 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता एक इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं कि पहले रोहमन उनसे उम्र छिपाते थे। सुष्मिता और रोहमन के बीच जान-पहचान सोशल मीडिया मेसेज के जरिये हुई थी। रोहमन ने एक फैन के तौर पर सुष्मिता को मेसेज किया था। उनका जवाब आने पर रोहमन बहुत खुश हुए थे। रोहमन अब सुष्मिता के साथ रह रहे हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।