रोम।(www.arya-tv.com) इटली ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार पर रोकथाम के मद्देनजर नए उपायों की अनुशंसा को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
सरकारी सूत्रों ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे ने इससे पहले स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रबंधन का दायित्व संभाल रहे प्रतिनिधियों से इस संबंध में चर्चा की थी।
प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक नये उपायों के तहत बार एवं रेस्तरां और शैक्षणिक संस्थानों के संचालन पर नियंत्रण के साथ ही सार्वजनिक समारोह तथा खेलों पर प्रतिबंध लगाये जायेंगे।