(Arya news:Lko): Hema
कोरियाई युद्ध में लड़े हज़ारों अमेरिका के सैनिक अपने घर कभी वापस लौटकर नही आये जिससे कई दशकों तक उन लापता सैनिकों की तलाश जारी रही. हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई मुलाकात में उत्तर कोरिया ने 200 अमेरिका सैनिकों के अवशेष लौटाने का वादा किया है.गेल एम्बेरी जब तीन साल की थीं, तब उनके पिता और अमेरिका सैनिक कोलमन एडवर्ड्स कोरिया के युद्ध में हिस्सा लेने गए और कुछ महीने बाद ही लापता घोषित कर दिए गए.
1950-53 के दौरान हुए युद्ध में दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र गठबंधन सेना के साथ अमेरिका के तीन लाख 26 हज़ार से ज़्यादा सैनिकों ने जंग लड़ी थी.ये जंग साम्यवादी उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ थी.युद्ध के वक्त गठबंधन सेना के 33 हज़ार सैनिक लापता हो गए थे. इनमें कई अमेरिका के सैनिक भी थे. इतने सालों में उत्तर कोरिया ने अब तक सिर्फ कुछ सौ अमेरिका के सैनिकों के अवशेष ही लौटाए.गेल एम्बेरी जैसे कई और परिजनों को डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन की मुलाकात से उम्मीद सी जगी है कि कुछ और अवशेष स्वदेश लाए जा सकते हैं.