पुलिस की गोली से घायल हुए दो लुटेरे, पहले भी जेल जा चुके, लूट का माल बरामद

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 बदमाश अंकित और राजेश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचा, जिंदा कारतूस, बाइक और लूट का टैबलेट और मोबाइल बरामद किया है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए दोनों घायल बदमाश पहले भी लूट और डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं

वारदात करने की फिराक में थे बदमाश
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि जारचा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसलिए पुलिस सतर्क थी। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के फैक्ट्री के पास बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखे। जिन्हें रुकने का इशारा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया।

गैंगस्टर की कार्रवाई होगी
बदमाशों ने अपना नाम अंकित और राजेश बताया है। अंकित शामली का और राजेश गाजियाबाद का रहने वाला है। इन पर पहले से कई केस जनपद गाजियाबाद और बागपत में दर्ज हैं। ये डकैती, लूट, गैंगस्टर में भी जेल जा चुके हैं। शातिर अपराधी हैं। इनके बारे में जानकारी की जा रही है। इनके विरुद्ध गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।