हाथरस कांड को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस पर हमला

Uncategorized UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में पुजारी की हत्या के मामले में रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है। हाथरस कांड पर कांग्रेस की ओर से तेजी दिखाए जाने को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए मायावती ने कहा है कि हाथरस कांड पर सक्रियता दिखाने वाले राजस्थान में पुजारी की हत्या पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है जबकि राजस्थान में कांग्रेसी राज में हर प्रकार के अपराध और उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है। अर्थात वहां भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है।

राजस्थान में हुई घटना पर शांत क्यों हैं कांग्रेसी

बसपा की मुखिया ने कहा हाथरस में पीड़िता से मिलने वाले कांग्रेस के नेता राजस्थान की घटना पर शांत हैं। वहां इनकी अपनी सरकार है, इसी कारण चुप हैं। वहां पर हाथरस कांड के साथ दो बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार तथा उनके बड़े नेता उस पर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। यह तो बेहद ही शर्मनाक और अति-चिंताजनक है।

यह है मामला

राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके के बूकना गांव में दबंगों ने पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या कर दी थी। शव शुक्रवार देर रात जयपुर से उनके गांव लाया गया। इसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिवार ने 50 लाख रुपए का मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार को 10 लाख मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार को तैयार हुआ। आरोपियों की मदद करने वाले पटवारी और एसएचओ को भी निलंबित कर दिया गया है। इस मांग को लेकर गांव में विरोध और प्रदर्शन भी किया गया था।