(Arya News Lucknow ) Arjun Singh
देवों के देव कहे जाने वाले महादेव का प्रिय सावन का महीना शुरू हो गया है. उदया तिथि के साथ शुरू होने वाला यह सावन धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं. सावन के पहले दिन शहर के सभी मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठते हैं. सावन के महीने का हर दिन जीवन में विशेष महत्व रखता है, लेकिन सोमवार का दिन अति महत्वपूर्ण माना जाता है.
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, सोमवार के दिन अविवाहित युवतियां अगर व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर विवाहित औरतें सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें सौभाग्य का वरदान मिलता है. मान्यता है कि सोमवार का व्रत रखने से सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. इस वर्ष सावन के महीने की शुरुआत बेशक 28 जुलाई से हो रही है, लेकिन सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ेगा.
इस बार सावन के महीने में पूरे 4 सोमवार हैं. सावन के महीने में चारों सोमवार के व्रत करने को शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों में फलदायी माना गया है. इसके साथ ही सोमवार के दिन पूजा अर्चना करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में विशेष व्याख्या की गई है. कहा जाता है कि अगर विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा की जाए, तो वह प्रसन्न होते हैं और व्रत करने वाले शख्स की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
किस तिथि में पड़ रहे हैं सावन के सोमवार
30 जुलाई 2018: सावन के सोमवार का पहला व्रत
6 अगस्त 2018 : सावन के सोमवार का दूसरा व्रत
13 अगस्त 2018: सावन के सोमवार का तीसरा व्रत और हरियाली तीज
20 अगस्त 2018: सावन के सोमवार का आख़िरी व्रत
26 अगस्त 2018: सावन माह का अंतिम दिन