(www.arya-tv.com)हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि वे मुंबई में होने वाले एक निजी समारोह में गौतम किचलू से शादी करेंगी। खुशी के इस मौके पर उन्होंने फैंस से आशीर्वाद की कामना की है।
अपनी पोस्ट में काजल ने लिखा, ‘मैंने हां कह दिया… ये बताने में मुझे बेहद खुशी हो रही है कि 30 अक्टूबर 2020 को मैं मुंबई में गौतम किचलू के साथ शादी करने जा रही हूं। इस बेहद निजी और छोटे से समारोह में सिर्फ हमारे परिवार के लोग ही शामिल होंगे।’
