नई शुरुआत:नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत की शादी पर आया एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का रिएक्शन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों के मुताबिक सिंगर 23 अक्टूबर को राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह से शादी करने वाली हैं। हालांकि इन खबरों पर दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। इसी बीच नेहा कक्कड़ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने नेहा की शादी पर खुशी जाहिर की है। उनका मानना है कि अगर नेहा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं तो ये काफी अच्छी बात है।

नेहा और रोहन प्रीत की शादी की खबरों पर बात करते हुए हिमांश कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि उन्हें दोनों की लव स्टोरी के बारे में इससे पहले नहीं पता था। लेकिन वो नेहा के शुभ चिंतक हैं। एक्टर ने कहा, ‘अगर नेहा वाकई शादी कर रही है तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है है। उसके पास कोई है और ये देखना काफी अच्छा है’।