(www.arya-tv.com)बॉलीवुड डायरेक्टर और अभिनेता अजय देवगन के कजिन अनिल देवगन का सोमवार की रात मुंबई में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी उम्र 52 साल थी और वे कैंसर से जूझ रहे थे। इस बारे में अजय ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी। अभिनेता ने बताया कि महामारी की वजह से प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए अजय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन ने हमारा परिवार गहरे सदमे में है। अजय देवगन फिल्म्स और मुझे उनकी बेहद याद आएगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीजिए। महामारी की वजह से हम निजी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे।’
अजय की कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे
अनिल देवगन ने अपने करियर में ज्यादातर काम अजय देवगन के साथ किया। उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया था। वे साल 1996 में आई फिल्म ‘जीत’ के अलावा अजय देवगन की फिल्मों जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे।
