दो साल से पानी के लिए तरस रहे प्यासे लोगो का मुख्यालय में प्रदर्शन

Prayagraj Zone UP

हमीरपुर।(www.arya-tv.com) मुख्यालय में पठकना के लोग दो साल से पीने के पानीके लिए तरस रहे है।नागरिको ने आज कलेक्ट्रट में प्रदर्शन कर पशु चिकित्सालय के पास सरकारी नलकूप लगवाकर पीने के पानी की समस्या हल करने की मांग की

एस डी एम सदर को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यालय का यह इलाका ऊंचा खाली में बसा है।पिछले दो साल से यहां के बॉसिंदे एक एक बून्द पानी को तरस रहे है ।हालांकि सर्बे के बाद यहां नलकूप लगाना लगभग तय हो गया।मगर राजनीतिक गतिविधियों के चलते इसे सैयद बाड़ा में लगवा दिया गया।

जिससे स्थानीय जनता प्यासी की प्यासी रह गयी ।प्रमोद पांडेय ,नीरज मिश्रा,डॉ दिलीप त्रिपाठी,जंग बहादुर सिंह ,विवेक खरे,ज्ञानेंद्र सिंह,संजय वाजपेयी , दिनेश त्रिपाठी, इंद्र भान सिंह ,अतुल खरे ने ज्ञापन देकर पुरजोर मांग रखी कि पशु चिकित्सालय के पास सरकारी नलकूप लगवाकर पीने के पानी की सप्लाई की जाए ।ताकि इस इलाके के लोगो की समस्या का समाधान हो सके ।