सलमान खान ने शुरू की ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग, सेट से सामने आईं रुबीना दिलैक और पति अनुभव शुक्ला की तस्वीरें

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है। इससे पहले ही सलमान खान ने मुंबई फिल्मसिटी में शो का ग्रैंड प्रीमियर शूट किया है। ग्रैंड प्रीमियर में सलमान घर में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का परिचय करवाएंगे। अब क्योंकि शूटिंग शुरू हो चुकी है तो सेट से कुछ कंटेस्टेंट की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

हाल ही में बिग बॉस खबरी पेज ने शो में पार्टिसिपेट करने वाली रुबीना दिलैक और उनके पति अनुभव शुक्ला की तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर में दोनों स्टेज पर सलमान से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। रुबीना ने जहां शो में एंट्री लेते समय नीले रंग की डिजाइनर वन शोल्डर गाउन पहनी है वहीं अनुभव ने भी उनसे मिलता हुआ थ्री पीस सूट पहना है।

सलमान खान ने शेयर की सेट से पहली तस्वीर

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर होस्ट में से एक सलमान खान फिर इस सीजन सभी कंटेस्टेंट को फटकार लगाते और समझाते नजर आने वाले हैं। एक्टर ने शो की शूटिंग के दौरान सेट से पहली तस्वीर शेयर की है। सामने आई तस्वीर में सलमान ने काले रंग की शर्ट और पेंट वाले फॉर्मल लुक में मैचिंग मास्क भी लगाया है। बता दें कि पिछले विवादित सीजन के बाद सलमान ने कई बार नेशनल टेलीविजन पर कहा था कि वो आगे के सीजन होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि फैंस की डिमांड पर उन्हें मेकर्स ने राजी कर लिया है।