(www.arya-tv.com)बॉलीवुड ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार क्षितिज प्रसाद को 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धर्मा प्रॉडक्शंस के पूर्व एक्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज को आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था। यहां सुनवाई के दौरान उनके वकील सतीश मानशिंदे द्वारा आरोप लगाया गया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उन्हें टॉर्चर कर उनपर करन जौहर, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का नाम ड्रग्स केस में लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि क्षितिज व्यक्तिगत रूप से इनमें से किसी को नहीं जानते हैं।
क्षितिज ने समीर वानखेड़े पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
अदालत में क्षितिज की ओर से बताया गया है कि उन्हें मेंटल, इमोशनल और साइकोलॉजिकल तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले उनके वकील ने दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकार ने उनके चेहरे पर जूता रखकर उन्हें करन जौहर का नाम ड्रग्स केस में लेने का दबाव बनाया था। सतीश मानशिंदे ने अपनी याचिका में कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिसर समीर वानखेड़े ने क्षितिज को झूठा बयान देने के लिए दबाव बनाया था, ताकि वह बयान में करन जौहर, सोमेन मिश्रा, राखी, अपूर्वा, नीरज, राहिल, जैसी सेलेब्रिटीज का नाम शामिल कर लें।
वानखेड़े ने क्षितिज के चेहरे पर जूता रखकर उन्हें करन का नाम लेने के लिए कहा
मानशिंदे ने अदालत को बताया कि जब क्षितिज ने इन सबसे इनकार कर दिया तब समीर वानखेड़े ने कहा कि वो उसको सबक सिखाएंगे और उसको अपनी कुर्सी के बगल फर्श पर बैठ दिया और उसके चेहरे पर अपना जूता रख दिया। सतीश ने ये भी आरोप लगाए थे कि क्षितिज के घर से कुछ भी बरामद नही हुआ था लेकिन पुलिस ने सिगरेट की बड का पंचनामा गांजे के जॉइंट के रूप में दिखाया है। हालांकि, इस मामले को लेकर एनसीबी पहले भी कह चुकी है कि क्षितिज के साथ किसी तरह का फिजिकल टॉर्चर और हैरासमेंट नहीं किया गया।
क्षितिज ने मानी थी ड्रग्स लेने की बात, घर से मिला था गांजा
एनसीबी ने क्षितिज को 26 सितंबर को 27 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की रिमांड में भेज दिया था। एनसीबी द्वारा दिए हलफनामे में कहा गया है कि क्षितिज ने पूछताछ में पेडलर से ड्रग्स लेने की बात कबूल की थी। गिरफ्तारी से पहले एनसीबी की टीम ने क्षितिज के घर छापा मारा था जहां टीम को गांजा बरामद हुआ था।
करमजीत सिंह ने माना वह क्षितिज तक पहुंचाता था ड्रग्स
आज अदालत में दायर एनसीबी की केस फाइल में कहा गया है कि साउथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पेडलर अंकुश अनरेजा से हुई पूछताछ में उसने बताया था कि बॉलिवुड सिलेब्स के साथ लिंक बनाने में क्षितिज प्रसाद ही उसकी मदद करता था। एनसीबी को जांच में अंकुश अनरेजा, अनुज केशवानी और करमजीत सिंह जैसे ड्रग पेडलर के साथ क्षितिज की चैट्स भी मिली हैं जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड कर रहा है। करमजीत सिंह ने यह स्वीकार भी किया है कि वह क्षितिज की अदानी बिल्डिंग के बाहर तक उन्हें ड्रग्स पहुंचाने जाता था।
एनसीबी ने किया क्षितिज की जमानत का विरोध
अदालत में क्षितिज की जमानत का विरोध करते हुए एनसीबी की ओर से कहा गया कि क्षितिज से अभी और पूछताछ करने है। हम उसके बयान को वेरीफाई कर रहे हैं। साथ ही उसके सहारे अभी हम और लोगों तक पहुंच सकते हैं, इसलिए उसे अभी न्यायिक हिरासत में ही रहने दिया जाए।
