- हाथरस कांड पर युवा व्यापार मंडल ने उठाये सवाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष अतुल कुमार जैन ने प्रदेश के मुखिया सीएम योगी से सवालिया निशान साधते हुए पूछा कि कब प्रदेश में वह दिन आएगा जब बहन-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी। गुरूवार को जारी बयान में व्यापारी नेता ने कहा कि प्रदेश को बाहुबलियों के आतंक से तो मुक्त कराने में कहीं न कहीं मौजूदा सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है, मगर खाकी वर्दी में छुपे हुए इन खौफ नाक लोगों से प्रदेश को कब मुक्ति मिलेगी।
हाथरस कांड पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि आज जो पुलिस का भयानक चेहरा प्रदेश के लोगों के सामने आया है वो दिल दहला देने वाला है। व्यापारी नेता ने कहा कि हाथरस कांड में पीड़िता के शव को घर वालों को न सौप कर जबरन दाह संस्कार कर दिया गया जोकि पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़े करती है।
उन्होंने मांग की कि योगी सरकार इस घटना में लिप्त पुलिस टीम की गलतियों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को निलंबित करते हुए सूबे की जनता-जनार्दन के समक्ष एक मिसाल कायम करे जिससे पुलिस के ऊपर पब्लिक का भरोसा बना रहे।