हिमाचल पहुंचे रक्षा मंत्री:राजनाथ सिंह ने अटल टनल के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया

National

(www.arya-tv.com)अटल टनल राेहतांग के उद्घाटन का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मनाली पहुंचें। सीएम जयराम ठाकुर ने हैलीपैड पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे उनका स्वागत किया। इसके बाद दाेनाें रोहतांग पहुंचे और अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर काे 9 बज कर 10 मिनट पर सासे हैलीपेड पर लैंडिंग करेंगे। वे 3 अक्टूबर को दुनिया की सबसे ऊंची टनल का उद्घाटन करेंगे। यह समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए एलइडी स्क्रीन स्थापित करने के लिए चिन्हित 90 स्थानों पर बैठने की उचित सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन स्थानों पर उपस्थित लोगों द्वारा सामाजिक दूरी और फेस मास्क का प्रयोग भी सुनिश्चित करने को कहा।

सभी पंचायतों के मुख्यालयों में समारोह का सीधा प्रसारण

राज्य की सभी पंचायतों के मुख्यालयों में समारोह का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उपायुक्तों से संबंधित जिलों के उपमंडल अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को इन स्थानों पर लोगों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। लोगों को उनके सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन को देख सके।