कानपुर में कैसे थमा कोरोना का प्रकोप, तीन माह में 252 मामले एक की मौत

Health /Sanitation Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com)  कानपुर में लगातार कोरोना का प्रकोप जारी था लेकन अब इससे कुछ राहात है, शुक्रवार को कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई है, जो पिछले तीन माह में न्यूनतम है। इससे पहले 28 सितंबर को तीन मौतें हुईं थीं। वहीं, 252 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना को मात देने में 258 संक्रमित कामयाब हुए हैं, उसमें से कोविड हॉस्पिटलों से 48 डिस्चार्ज हुए और 210 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमित 25,569 हो गए हैं, उसमें से 672 की मौत हो चुकी है, जबकि 21,656 स्वस्थ होकर जा चुके हैं।

जिले में एक्टिव केस अब 3,241 हो गए हैं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई है, जो तीन माह में सबसे कम है। कल्याणपुर के माधवपुरम निवासी 46 वर्षीय पुरुष गंभीर स्थिति में हैलट के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उन्हेंं एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम के साथ सेप्टीसीमिया हो गया, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में 20 जुलाई से होम आइसोलेशन शुरू हुआ है। अब तक 15,055 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। वहीं, कोविड हॉस्पिटलों से इलाज कराकर 6601 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 84.69 फीसद हो गया है।