एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरी सोने की कीमत

Business

नई दिल्ली,30 सितंबर (आरएनएस)। अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना आज सुबह 10 बजे 189 रुपये यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 50492 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 50681 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और आज 122 रुपये की गिरावट के साथ 50559 रुपये पर खुला। सुबह आधे घंटे के कारोबार में इसने 50450 रुपये का न्यूनतम और 50559 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 167 रुपये की गिरावट के साथ 50485 रुपये और फरवरी डिलिवरी वाला सोना 119 रुपये की गिरावट के साथ 50596 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के अनुरूप स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 663 रुपये की तेजी के साथ 51,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,704 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,882 डालर प्रति औंस हो गया। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली चुनावी बहस के पहले सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना मंगलवार को 187 रुपये की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 187 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 336 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

सोने के डीलर ग्राहकों को सोने पर तगड़ा डिस्काउंट देकर बाजार में डिमांड पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 6 हफ्तों से लगातार ग्राहकों को सोने पर डिस्काउंट देने का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते 5 डॉलर प्रति औंस यानी करीब 130 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का डिस्काउंट दिया गया। उससे पहले ये डिस्काउंट 23 डॉलर प्रति औंस था। थोड़ा और पीछे जाएं तो उससे पिछले हफ्ते 30 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट दिया जा रहा था, जो कभी 40 डॉलर प्रति औंस भी रह चुका है।

पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार तक सोने ने 49,380 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। यानी तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 6,820 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि, शुक्रवार को बंद होते-होते सोना कुछ रिकवर हुआ था।