कैप्टन कूल धोनी की नई पारी:धोनी की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी रहस्यमयी अघोरी पर बेस्ड वेबसीरीज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन आईपीएल का 13वां सीजन जीतने के लिए टीम को लीड कर रहे हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले साल माही ने धोनी एंटरटेनमेंट नाम की मीडिया कंपनी खोली थी। अब यह कंपनी एक अघोरी की जिंदगी पर वेब सीरीज बनाने जा रही है।

यह वेब सीरीज एक नए लेखक की किताब पर आधारित है। इसमें पौराणिकता भी रहेगी और साइंस फिक्शन भी। यह एक ऐसे रहस्यमयी अघोरी की कहानी होगी, जो एक बेहद डेवलप्ड ऑर्गनाइजेशन के हाथ लग जाता है।

कोशिश है कहानी बेहतर तरीके से पर्दे पर आए- साक्षी

धोनी की पत्नी और कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर साक्षी ने बताया- यह वेब सीरीज एक चौंकाने वाला एडवेंचर होगा। किताब माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन पर आधारित है। जब यह अघोरी एक ऑर्गनाइजेशन के हाथ में लगता है तो प्राचीन विश्वास और भविष्य के रहस्य खुलते हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम ब्रह्मांड के सभी पहलुओं को इसमें शामिल करें और हर किरदार और उसकी कहानी को पर्दे पर लाएं। हम इसे बेहतर तरीके से पर्दे पर उतारेंगे।

कास्ट और शूटिंग लोकेशन तय करने का काम जारी

उन्होंने कहा कि इस किताब पर फिल्म बनाने से बेहतर इस पर वेब सीरीज बनाना है। यह हमारा मकसद ज्यादा बेहतर तरीके से पूरा करेगी। इस सीरीज की कास्ट और शूटिंग के लिए लोकेशन तय करने पर काम चल रहा है। उन्होंने 2019 में ही एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम था ‘रोर ऑफ लायन’। यह डॉक्यूमेंट्री चेन्नई सुपरकिंग्स पर प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी पर आधारित थी और इसका निर्देशन कबीर खान ने किया था।