पार्टी की हार से लोगों में छाया मातम जैसा माहौल:पाकिस्तान चुनाव

International

(Arya News Lucknow) :Praveen 

भारत का एक गांव ऐसा भी है जहाँ  के लोग पाकिस्‍तान में हुए चुनाव में नवाज की पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग की हार से काफी दुखी हैं। इस गांव के लोगों का नवाज से इतना लगाव है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से गांव में मातम का  माहौल है। दरअसल भारत का यह उमरा गांव पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुश्तैनी गांव है।

 नवाज से दिली लगाव

इस गांव के लोग नवाज शरीफ और उनकी पार्टी से लगाव रखते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि जब भी नवाज को पाकिस्‍तान में चुनाव मे जीत मिलती है तो गांव के लोग खुशी महसूस करते हैं। यही कारण है कि उमरा के लोग पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी  की जीत से खुश नहीं हैं। किसी समय मे शरीफ खानदान के पड़ोसी रहे लोगों को उनकी उम्मीद से विपरीत आए चुनाव परिणाम से दुख पहुंचा है। इसी के चलते  गांव में मातम का माहौल है।

धांधली के बल पर जीती पीटीआई

पाकिस्‍तान में चुनाव का परिणाम आने के बाद नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल-एन के अध्‍यक्ष शहबाज शरीफ द्वारा लगाए गए आरोपों को गांव के लोग सही बताते हैं। इस गांव के लोगो का कहना है  कि इमरान खान अलगाववादी संगठनों और सेना की मदद से ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। पाकिस्तान के आम चुनावों पर नजर रख रहे  उस गांव के लोगों के मुताबिक मतगणना में हुई धांधलियों और सेना के प्रभाव के कारण पाकिस्तान मुस्लिम लीग और उसके नेताओं को कुचलने की कोशिश की गई जो कि गलत  है। उमरा के पूर्व सरपंच गुरबचन सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने चुनाव से पहले और बाद में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की।पाक सेना ने इमरान की जीत में अहम भूमिका निभाई है।