(www.arya-tv.com)नेहा धूपिया का सेलिब्रिटी टॉक शो नो फिल्टर नेहा अलग कॉन्सेप्ट के चलते काफी पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस शो में आए मेहमानों से कुछ सीक्रेट पूछती हैं जिसका जवाब उन्हें बिना बात बनाए सीधे देना होता है। हाल ही में नेहा का शो पंसद करने वाली एक फैन ने अभिषेक बच्चन की हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज देखकर उन्हें शो में बुलाने की गुजारिश की थी। इस डिमांड के बाद नेहा ने सरेआम अभिषेक को शो का न्योता दे दिया हालांकि एक्टर ने इसे रूड होकर ठुकरा दिया है।
शो की फैन ने लिखा, ‘नेहा प्लीज जूनियर बच्चन को नो फिल्टर नेहा शो में बुलाइए। वो सबसे विटिएस्ट (खुश करने वाले) सेलिब्रिटीज में से एक हैं। उन्हें सुनने में अच्छा लगेगा’। फैंस की इस डिमांड पर नेहा ने अभिषेक को न्योता देते हुए लिखा, ‘मुझे इससे बहुत खुशी मिलेगी। अब इस पॉपुलर डिमांड पर। मैं आपको पर्सनली शो में आने का न्योता दे चुकी हूं अब सार्वजनिक तौर पर बुला रही हूं’
अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब
नेहा का ऑफर ठुकराते हुए जूनियर बच्चन लिखते हैं, ‘बुद्धिमान होना और नो फिल्टर होना दो अलग बाते हैं, बख्श दीजिए’। ये लिखते हुए एक्टर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।नेहा धूपिया के शो में अब तक करण जौहर, रणवीर सिंह बादशाह जैसे कई सेलेब्स खुलकर बातें करते नजर आए हैं। शो की पांचवां सीजन अगस्त से शुरू हो चुका है जिसमें पहले मेहमान सैफ अली खान बने थे।