लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सोमवार को अचानक सरोजनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित कई अधिकारी और अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद रहे।
अस्पताल में डीएम ने कोविड उपचार व चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन के साथ हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के बारे में समीक्षा की। उन्होने हॉस्पिटल प्रशासन को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज अगर आपात स्थिति में अस्पताल आता है तो उसे प्राथमिकता के साथ भर्ती करके तत्काल उपचार शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि कागजी कार्यवाही के कारण किसी मरीज को उपचार मिलने में विलंब नहीं होना चाहिए। साथ ही चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सीय तथा अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
डीएम ने उन्होंने डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल प्रशासन को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि कोविड मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता एवं रात का भोजन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, साथ ही साथ ये आहार मरीजों को समय पर उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लगातार कोविड-19 हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहे हैं।