शिक्षक के घर सहित तीन घरों में चोरों का धावा, ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Lucknow UP

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना में एक शिक्षक के बन्द घर सहित तीन घरों को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित परिवार रविवार देर शाम वापस लौटा। परिवार ने देखा घर के ताले टूटे हुए हैं घर का सामान बिखरा पड़ा है,पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस 1

कमलेश यादव,अपने परिवार के साथ 7 डी/139, सेक्टर 7 वृंदावन योजना रायबरेली रोड में रहते हैं। कमलेश यादव शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि महोली, सीतापुर में बीते शनिवार रिश्तेदार की मृत्यु हो गई थी,उनकी अंत्येष्ठि में शामिल होने परिवार के साथ चले गए थे,घर में ताला बन्द था।रविवार देर शाम करीब 8 बजे वापस लौटे तो देखा घर का ताला तोड़कर बदमाश 15 हजार रुपए की नकदी, व करीब 1,50,000 रुपए के जेवरात बदमाश चुरा ले गए। कमलेश यादव ने बताया कि घर के दरवाजे काफी मजबूत थे,उनमें अच्छी कम्पनी के इंटर लाक,और ताले लगे थे।लेकिन बदमाशों ने उसे तोड़ डाला,पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस 2

वृंदावन योजना के सेक्टर 7डी/261 मे चोरो ने बन्द घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व पंद्रह हजार रुपए नकद, उठा ले गए । लक्षमण सिंह परिवहन निगम मे यातायात अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं । उन्होँने बताया कि शनिवार को रात्री चेकिंग की ड्यूटी पर थे,घर में ताला बन्द था। परिवार गांव गया है। रविवार की सुबह घर वापस लौटने पर देखा कि कमरो के ताले टूटे हुए व अलमारी मे रखा सामान बिखरा पड़ा था। इनके मुताबिक चोर घर से पंद्रह हजार रुपए कैश व ढाई लाख रुपये की जेवरात उठा ले गए है ।

केस 3 

मोहित दुवे,पत्नी नूतन दुवे और बेटी के साथ 7 डी/176 वृंदावन योजना सेक्टर 7,पीजीआई में रहते हैं,मोहित दुवे ने बताया कि बीते शुक्रवार, बेटी का जन्म दिन मनाने,पैतृक गांव गोरखपुर गए थे,घर में ताला बन्द था।12-13 की रात बदमाशों ने ताला तोड़कर घर में रखी नकदी,और करीब पौने दो लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए हैं।

कालोनी में गैस पाइप लाइन का काम कर रहे, लोगों पर जताया शक 

पीड़ितों का कहना था कि जिस प्रकार से इंटरलॉक काटे गए हैं, इस तरह से कहीं देखने को नहीं मिलता है,कभी सरिया या सब्बल से ताले टूटे मिलते हैं,लेकिन इन तीनों घरों में कटर से एक बार में ही इंटरलॉक तक काटा गया है।और ऐसे कटर कालोनी में गैस पाइप लाइन का काम कर रहे लोगों के पास हैं,इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है।