लॉकडाउन के बाद सेट पर वापस लौटीं दिशा पाटनी, एक्ट्रेस ने जाहिर की अपनी खुशी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)देश में अनलॉक की शुरुआत के बाद फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। कई सेलेब्स शूटिंग सेट वापस पहुंच चुके हैं। अब दिशा पाटनी ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद फैन्स के साथ साझा की है। दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेकअप कराई हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में दिशा दो स्टाइलिस्ट के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। स्टाइलिस्ट ने मास्क पहन रखे हैं। दिशा शूट के लिए तैयार होती दिख रही हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वैनिटी वैन में हैं। दिशा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार हम वापस आ गए।’

बता दें कि दिशा पाटनी पिछली बार फिल्म मलंग में नजर आई थीं। इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब वह सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिल्म की 10 से 12 दिन शूटिंग बची हुई है। इस शेड्यूल में एक गाना भी है, जिसे सलमान और दिशा पर फिल्माया जाएगा।