(www.arya-tv.com)नीना गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ओपनली बात करती रहती हैं। अब हाल ही में नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में नीना ने पति विवेक मेहरा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। नीना ने कहा, ‘हम दोनों की पहली मीटिंग प्लेन में हुई थी। हम दोनों लंदन से आ रहे थे। वह रहते दिल्ली में थे, लेकिन किसी काम की वजह से वह मुबई जा रहे थे। प्लेन में एक औरत अपनी सीट चेंज करना चाहती थी तो उन्होंने अपनी सीट उसे दे दी और वह आकर मेरे बगल में बैठ गए।’
नीना ने आगे कहा, ‘वह हमेशा मुझसे कहते रहते हैं कि तुम ही हो, तुमने ही मुझे फंसाया है। अब मैं लड़ती नही हूं उसके बारे में। पहले मैं लड़ती थी और कहती थी कि नहीं, मैंने कहां फंसाया? तुमने ऐसा किया। अब मैं लड़ती नहीं हूं बल्कि कह देती हूं कि हां फंसाया, तुम दुखी हो मेरे साथ तो जाओ और सुखी हो तो रहो।’
नीना ने इसके साथ यह भी बताया कि कैसे विवेक के साथ रहकर वह साइन लैंग्वेज में बात करती हैं। नीना ने कहा, ‘मैंने साइन लैंग्वेज सीख ली है क्योंकि वह ज्यादातर समय कॉन्फ्रेंस कॉल में रहते हैं।’
अगर मेरे पति बेटी को पसंद नहीं करते, तो मैं उनसे कभी शादी नहीं करती
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान नीना ने कहा था, ‘अगर मेरे पति मसाबा को पसंद नहीं करते या फिर मुझे ऐसा लगता कि उनकी मसाबा से नहीं बनेगी तो मैं उनसे कभी शादी नहीं करती। ऐसे में फिर प्यार मायने नहीं रखता है। मैं ऐसे किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप रखने के बारे बिल्कुल भी नहीं सोचती, जिसे मेरी बेटी मसाबा से कोई प्रॉब्लम हो। यह बहुत जरूरी है कि मैं जिसके साथ हूं उसे बेटी पसंद करें और वह भी मेरी बेटी को पसंद करें।’
वहीं एक इंटरव्यू में नीना ने कहा था कि वह अगर वह बीते समय में जा सकतीं तो बिना शादी के बच्चे बारे में कभी नहीं सोचती। नीना ने कहा था, ‘हर बच्चे को दोनों पैरेंट्स की जरूरत होती है। मैं मसाबा के साथ हमेशा ईमानदार रही हूं ताकि इसका हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़े, लेकिन मुझे पता है कि उसे बहुत परेशानी हुई है।’