(Arya News Lucknow)Kaushal :
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब जल्द ही मुल्क फ़िल्म को लेकर बड़े पर्दे पर शिरकत करने जा रहे है। ऋषि कपूर के साथ इस फ़िल्म में तापसी पन्नू अहम किरादर में है। इस फ़िल्म के डरेक्टर अनुभव सिन्हा है मुल्क फ़िल्म का प्रमोशन करने टीम दिल्ली पहुँच चुकी है। फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान ही ऋषि कपूर ने कहा भारत और पाकिस्तान को मिलकर बात करनी चाहिए।
कुछ रिजल्ट निकले क्या हम लड़ते ही रहेंगे : ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने कहा की मै तो बहुत ही खुश किस्मत हूँ की मैंने उस समय जन्म लिया जब रूस और चीन से साम्यवाद पूर्ण रूप से ख़त्म हो चुका था। मैंने यह भी देखा है की दक्षिण अफ्रीका में काला और सफ़ेद का भेद अब एक दम से ख़त्म हो चुका है।हमने तो यह भी देखा है की बर्लिन की दीवार पूर्व से पश्चिम कि ओर गिरा दी गई है। नॉर्थ कोरिया और अमेरिका साथ बैठकर बात कर रहे हैं।लेकिन हमारा भारत और पाकिस्तान का ये झगड़ा खत्म नहीं हो रहा।
अरे बैठो यार कुर्सी मेज पर आमने सामने बैठकर बात करो कुछ रिजल्ट निकालो क्या हम लड़ते ही रहेंगे।आपको हम बता दे की इस फ़िल्म का ट्रेलर देखने से यह पता चल जाता है की फ़िल्म किसी सच्ची घटना पर आधारित है।अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ का ट्रेलर बताता है कि यह उनकी अब तक की सारी फिल्मों से बिल्कुल अलग है. बेटे के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद एक मुस्लिम परिवार को शिकार बनाया जाना आज के समय में प्रसांगिक है इससे पहले कोई भी नहीं सोच सकता था कि यह कितना मुश्किल होगा. ‘मुल्क’ के ट्रेलर में कुछ भी छिपा नहीं है.