(Arya News Lucknow) Arjun Singh
ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड लिवाइस ने अपना आखिरी मोटरसाइकिल साल 1938 में बनाया था। उसके कुछ साल बाद यह कंपनी बंद हो गई थी। अब एक बार फिर लिवाइस लोगो एक नई बाइक Levis V6 Cafe Racer पर दिखा है। यह बाइक रेसिंग कार इंजन पर बनी है। इस बाइक को दो इंजीनियरों ने तैयार किया है
लिवाइस मोटरसाइकिल ब्रिटिश मोटर इंडस्ट्री की शुरुआती कंपनियों में से एक थी। यह कंपनी 1911 से 1946 तक एक्टिव थी। दूसरे विश्व युद्ध के बाद कंपनी का बिजनेस काफी कम हो गया और 1948 में यह कंपनी पूरी तरह बंद हो गई। इसके लगभग 70 सालों तक इस ब्रांड पर किसी ने कोई काम नहीं किया। बाद में ऑटोमैटिव डिजाइनर फिल बेवन ने इस ब्रांड नाम को खरीद लिया और स्टीव किर्क के साथ मिलकर नई बाइक बनाई
Cafe Racer में 1200 cc V6 इंजन लगा है जो 120 bhp का पावर और 120 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। आने वाले दिनों में इसका सुपरचार्ज्ड वर्जन भी पेश किया जा सकता है। अभी इस पर काम जारी है। बताया जा रहा है कि लिवाइस अपना प्रोडक्शन मॉडल सितंबर तक बाजार में पेश कर सकती है
अभी तक इसकी प्रोटोटाइप फोटो सामने आई है। कंपनी का कहना है कि इसका फाइनल वर्जन बेहतर फिनिशिंग और लुक के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी दो स्पोर्ट मॉडल, एक फ्लैट ट्रेकर और 2000 cc इंजन वाला क्रूजर मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2020 तक इन मॉडल को लाने की लक्ष्य लेकर चल रही है।