(Arya News Lucknow) Arjun Singh
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री के गले मिलने की बात पर वे तंज कसा है। योगी आदित्यनाथ एक नेशनल टीबी के ख़ास बातचीत में कहा की राहुल जी मोदी जी को गले लगा सकते है लेकिन हमे गले लगाने के लिए दस बार सोचेगें
दरअसल जब योगी जी पुछा गया की आप राहुल जी के गले मिलाना पसंद करोगे अगर वो आपके गले लगे ? तो योगी आदित्यनाथ ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा की हम इस तरह की शैली को स्वीकार नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘राहुल मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे।’ इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा की राहुल गांधी अब भी बच्चे ही है और अपनी बचकानी हारते कैसे छोड़ सकते है। अभी तो उनके पास अपनी बुद्धि और विवेक नहीं है। जब कोई दूसरे के विवेक और बुद्धि से काम करता है। तो वह आदमी कोई भी हरकत कर सकता है
आप को बता दे की जब योगी जी से पुछा गया की आप क्या राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मदीवार मानेंगे तो इस सवाल के जबाब में योगी ने कहा हमारी बात छोडो क्या क्या मायावती और अखिलेश क्या राहुल गांधी को उम्मीदवार मानेंगे। क्या शरद पवार राहुल गांधी के कमान के अंडर काम करेंगे। इसके साथ उन्होंने पूछा, ‘विपक्षी गठजोड़ का नेता कौन है?’ विपक्षी एकजुटता पर सवाल खड़ा करते हुए योगी आदित्यनाथ नाथ ने कहा की विपक्ष के सभी नेता अपना अपना राग आलाप रहे है। इसके साथ उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी जी के 4 साल के काम और कांग्रेस के 50 साल के काम का आंकलन होगा। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि मोदी के विकास कार्यों के आगे कोई नहीं टिकेगा