टेलीविजन के सबसे महंगे होस्ट:बिग बॉस 14 होस्ट करने के लिए सलमान खान ले रहे हैं 250 करोड़

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)’बिग बॉस 14′ शो में फिर एक बार टेलीविजन के सबसे पंसदीदा होस्ट सलमान खान नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन कई सारे विवादों और बहस के बाद बताया जा रहा था कि सलमान अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे मगर फैंस की डिमांड पर वो वापस आ गए हैं। सलमान की फाइनल डील हो चुकी है जिसमें उन्हें ‘बिग बॉस 14’ के लिए 250 करोड़ का बड़ा अमाउंट दिया जा रहा है। ये फीस उनकी पिछले सीजन की फीस से 50 करोड़ रुपए ज्यादा है।

हाल ही में सलमान खान की फीस पर बात करते हुए शो से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, ‘सलमान खान टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। बिग बॉस के सीजन 14 के लिए एकटर को 250 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। सलमान हफ्ते में महज एक दिन शूटिंग करने वाले हैं जिसमें वो एक साथ दो एपिसोड शूट करेंगे’। हिसाब लगाया जाए तो सलमान को महज एक दिन के 20.5 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं जो टेलीविजन के लिए अब तक के लिए बड़ी राशि है। क्योंकि सलमान एक दिन में दो एपिसोड शूट करेंगे ऐसे में उन्हें एक एपिसोड के 10.25 करोड़ मिल रहे हैं।

फायदेमंद रही बिग बॉस 14 की डील

बिग बॉस सीजन 13 में सलमान खान कई बार कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते और उनके मसले हल करते दिखे हैं। कई बार ऐसा भी हुआ कि सलमान ने शूटिंग के दौरान ही अपना आपा खो दिया था। इस विवादित सीजन के लिए 200 करोड़ रुपए मिले थे। हर सीजन की डील के अनुसार एक्टर को कुछ चुनिंदा अवॉर्ड शो का हिस्सा बनना होता है जैसा कि एक्टर करते आए हैं। मगर इस साल सभी अवॉर्ड सेरेमनी या तो टल गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में इस साल एक्टर को होस्ट करना काफी फायदेमंद पड़ रहा है।

सेट की मरम्मत होते ही शुरू होगा शो

सूत्र ने आगे बताया कि बिग बॉस 14 का सेट फिल्मसिटी में तेजी से तैयार किया जा रहा है। सेट पर मरम्मत का काम काफी बचा हुआ है मगर लगातार भारी बारिश के चलते थोड़ी अड़चन आ रही है। बारिश में रुकावट आने के बाद ही सेट पूरी तरह तैयार हो पाएगा। पहले शो का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितम्बर को रखा गया था मगर सेट तैयार ना होने की स्थिति में इसे पोस्टपोन करके 4 अक्टूबर कर दिया गया है।