(www.arya-tv.com)स्टार भारत का शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान 31 अगस्त से ऑनएयर किया जा चुका है। शो के जरिए कई बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर्स वापसी कर रहे हैं। लेकिन शुरुआत से पहले ही शो विवादों में आ चुका है। शिल्पा शिंदे ने भी शो से कमबैक किया है लेकिन उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाए हैं कि ओवरटाइम करवाने के साथ सभी आर्टिस्ट का शोषण कर रहे हैं। शिल्पा ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ सागर भी परेशान होकर सेट पर रो चुके हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों को गलत बताते हुए मेकर्स का पक्ष लिया है।
शिल्पा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शुरुआत में ही सुनील ग्रोवर के साथ काम करने के लिए इनकार कर दिया था। मगर उस समय मेकर्स ने झूठ बोलकर शो साइन करवा लिया। सभी आर्टिस्ट से ओवरटाइम करवाया जा रहा है जिससे सभी परेशान हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने देखा है बेचारा सिद्धार्थ इतना थका हुआ था कि उसकी आंखों में आंसू आ गए थे। वो परेशान होने के बावजूद कुछ नहीं कह रहा है क्योंकि उसे काम करना है। उसे डर है कि मेकर्स उसे निकाल देंगे या बॉयकॉट कर देंगे’।
मैं शूटिंग बहुत एंजॉय करता हूंः सिद्धार्थ
अब हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बातचीत में सिद्धार्थ ने शिल्पा के दावे को गलत बताया है। उनका कहना है, ‘मुझे वाकई नहीं पता कि शिल्पा ऐसा कुछ क्यों कह रही हैं। मुझे खुद इसके बारे में एक आर्टिकल के जरिए पता चला। मैं सबसे बेहतरीन लोगों के साथ काम कर रहा हूं और शूटिंग को पूरी तरह एंजॉय कर रहा हूं। मैं एक ऐसा इंसान हूं जो एक बार में 24 घंटे तक काम कर चुका हूं लेकिन तब भी मैं नहीं रोया। यहां तो महज 12 घंटे काम करना पड़ रहा है। मुझे नहीं पता कि शिल्पा को इस बात से क्या फायदा मिलने वाला है’।
सुनील ग्रोवर पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद
शिल्पा ने सुनील ग्रोवर पर आरोप लगाया था कि वो पूरी परफॉर्मेंस को टेकओवर करने की कोशिश करते हैं और बाकी लोगों को तवज्जो नहीं मिल पाती है। इसपर सागर ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। वो एक बेहतरीन इंसान हैं और बेहतरीन आर्टिस्ट भी। वो हमेशा हमें जगह देते हैं। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है’।