(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार की शाम बाइक और कार की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती और उनका 10 साल का बेटा शामिल है। जबकि, छह साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राधारानी के दर्शन कर वापस लौट रहा था परिवार
यह घटना मांट रोड पर हुआ। थाना जमुनापार क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी भगवान दास (40 साल) बुधवार को अपनी पत्नी भगवान देवी (35 साल), बेटे धीरज (10 साल) और बेटी चंचल (6 साल) के साथ राधारानी के दर्शन के लिए गए थे। शाम को वे चारों लोग बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। लेकिन मांट के पानीगांव रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार एक पेड़ से टकरा गई।
शराब के नशे में था कार ड्राइवर, वो सेना में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड काफी तेज थी। ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं कर सका। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछल कर सड़क पर गिर गए थे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि पानीगांव ठेका पर कार चालक शराब का सेवन करके आया था। मौके पर पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने घटना की जानकारी दी। कार ड्राइवर अनिल सेना में है। वह दो दिन पहले अवकाश पर घर आया था। पुलिस को सूचित किया गया गया। इस हादसे में कार ड्राइवर मांट थाना क्षेत्र के फतेहली गांव निवासी अनिल कुमार भी जख्मी हो गया।
दो घायलों का चल रहा इलाज
इंस्पेक्टर मांट भीम सिंह ज्वाला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल भेजा। लेकिन भगवान दास, उनकी पत्नी भगवानी देवी, बेटा धीरज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी चंचल और कार ड्राइवर अनिल का इलाज चल रहा है।