(Arya News Lucknow) Kaushal :
राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर गांव के रहने वाले एक रेलवे कर्मी द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एक जालसाज युवक ने चालाकी से उसका एटीएम बदल दिया . इसी के बाद उस जालसाज युवक ने अलग अलग एटीएम में जाकर रेलवेकर्मी के खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके मोबाईल पर पैसे निकलने का मैसेज आया .
मीरकनगर गांव के रहने वाले रेलवे कर्मचारी रणधीर ने बताया कि रविवार की शाम वह निगोहां कस्बे में स्थित एटीएम से वह पैसे निकालने गया था जहां से उसने पांच हजार रुपए निकाले कि तभी वहाँ पर एक युवक आया और बोला कि क्या तुमको नया एटीएम मिला है? यह कहकर उसने रेलवे कर्मी से एटीएम कार्ड लेकर देखा और चालाकी से उसे एक फर्जी एटीएम कार्ड से बदल दिया ।
देर रात में पैसे निकलने के मैसेज देखते ही रेलवेकर्मी के होश उड़ गए .सुबह होते ही उसने मोहनलालगंज स्टेट बैंक जाकर एटीएम को ब्लॉक कराते हुए निगोहा थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई । वही निगोहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सीसी टीवी फुटेज से जालसाज का पता लगाया जा रहा है पता लगते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी .

 
 
	 
						 
						