(www.arya-tv.com) 15 लाख रूपए का कर्ज चुकाने के लिए एक युवक ने अपनी ही चचेरी बहन को ब्लेकमेल कर एक करोड़ रूपए की रकम वसूलने की साजिश रची। इसमें आरोपी लड़के ने फेसबुक पर फ्रेंड बनी और मॉडलिंग करने वाली एक युवती को भी रूपयों का लालच देकर अपनी ब्लेकमेलिंग की साजिश में साथ मिला लिया। इसके बाद युवती ने पीड़िता विवाहिता को फोन कर गंदी बातें की। उसकी युवक के साथ उज्जैन यात्रा के दोरान खींची गई फोटोज को एडिट कर वायरल करने की धमकियां दी। उसके पति को भी फोन कर तलाक करवाने के लिए डराया और ब्लेकमेल कर एक करोड़ रूपए की रकम मांगी। लेकिन पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। तब पुलिस ने युवक व युवती को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव गुप्ता चौमूं, जयपुर में बसंत विहार कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं, मृणालिनी द्विवेदी उर्फ सेजल ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है। मृणालिनी कई बार फैशन शो में मॉडलिंग में शामिल हो चुकी है। नामी मॉडल बनना उसका सपना है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कुछ वक्त पहले ही चौमूं निवासी गौरव और नोएडा की सेजल के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। वे गिरफ्तारी के बाद ही पहली बार मिले है। इसके पहले फोन और फेसबुक चेटिंग के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे।
3 साल पहले उज्जैन यात्रा के दौरान खींची थी भाई के साथ तस्वीरें
चौमूं एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि इस संबंध में 28 अगस्त को पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह तीन साल पहले अपने परिवार और रिश्ते में चचेरे भाई गौरव के परिवार के साथ उज्जैन में धार्मिक यात्रा पर गए थे। जहां गौरव ने अपने मोबाइल से फैमिली मेंबर्स के साथ और चचेरी बहन के साथ फोटो खींच लिए थे। उसके कुछ समय बाद फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 60 से 70 हजार रुपए दे दिए थे। लेकिन अब पिछले कुछ समय से सेजल नाम की लड़की बार-बार उन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से एक करोड़ रुपए मांग करने लगी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक से युवती को फोन कर जयपुर बुलवाया
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गौरव को बुलाकर पूछताछ शुरु की तो सामने आया कि उसने फोटो एडिट करके पैसे मांगे थे, लेकिन पीड़िता ने नहीं दिए तो उसने फेसबुक पर दोस्त बनी युवती को कर्जे की पीड़ा बताई और खुद को पैसे का लालच देकर उससे ब्लैकमेल करवाया। युवती ने पीड़िता महिला को फोन पर गाली-गलौच करके दबाव बना दिया।
फोन कॉल करने वाली युवती के नोएडा में होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने गौरव के जरिए सेजल को फोन करवाया। उससे बातचीत में कहलवाया कि पीड़िता ने उसे 55 लाख रुपए दे दिए है। इसलिए तुम जयपुर आकर अपना हिस्सा ले जाओ। रूपए लेने के लालच में युवती सोमवार देर शाम को जयपुर पहुंच गई। तब चौमूं थानाप्रभारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सेजल को भी पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोप स्वीकार करने पर पुलिस ने सेजल को भी गिरफ्तार कर लिया।