(www.arya-tv.com)कानपुर जिले में बिधनू के सकरापुर गांव के पास रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसके तीन साथी भाग निकले घायल बदमाश पर शहर के कई थानों में चोरी, डकैती, लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
बिधनू एसओ पुष्पराज सिंह ने बताया कि रविवार देर रात फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सकरापुर गांव के पास चार बदमाश चोरी का सामान लेकर लोडर का इंतजार कर रहे थे। पुलिस टीम को देखत सभी झाड़ियों में छिप गए और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य तीन साथी फरार हो गए।
एसओ ने बताया कि घायल बदमाश बिठूर गुसाइ पुरवा का गैंगेस्टर प्रदीप राजपूत है। चौबेपुर में पांच साल पहले हुई एक बड़ी डकैती में वह शामिल था। उस पर बिठूर, चौबेपुर और बिधनू में चोरी, लूट, शराब की तस्करी व हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। प्रदीप ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फरार साथी उसके घाटमपुर निवासी तीनों सगे भाई हैं।