(www.arya-tv.com)अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन का प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिसके बाद ऑडियंस का उत्साह काफी बढ़ गया है। वे यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि इस नए सीजन में कौन से सेलेब्स प्रतियोगी बनकर आने वाले हैं।
अब तक कई नाम सामने आए हैं हालांकि सूत्रों की माने तो पर्सनालिटीज के नाम पर मुहर लग चुकी हैं। सूत्र बताते हैं, “मेकर्स ऐसे ऐसे प्रतिभागियों का चयन कर रहा है जिनका पहले से ही ‘बिग बॉस’ से कोई न कोई नाता रहा है साथ ही उन्होंने पर्सनल वजह से इस साल चर्चा बटौरी हो। अब तक कई पर्सनालिटीज को अप्रोच किया गया है हालांकि अब तक मुहर सिर्फ दो नामों पर लगी हैं – गायक अनु मालिक और टीवी एक्टर आमिर अली। एक तरफ जहां अनु मालिक ‘मी टू’ के आरोप में फंसे थे तो वही दूसरी तरफ आमिर अली और उनकी पत्नी संजीदा शेख के रिश्ते में दरार आ गई थी। दोनों ही पर्सनालिटी ने काफी चर्चा बटौरी थी जिसको लेकर मेकर ने उन्हें अप्रोच किया था। दोनों ने शो के लिए हामी भर दी हैं।” बता दें, पिछले साल अनु मलिक के छोटे भाई अबू मालिक शो में बतौर प्रतियोगी नजर आए थे।
इस शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स में नैना सिंह, पवित्रा पुनिया, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, विवियन डीसेना, जान खान, शगुन पांडे, स्नेहा उल्लाल, डोनल बिष्ट, आलीशा पंवर, आकांक्षा पुरी जैसे कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन नामों पर निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।