(www.arya-tv.com)25 जुलाई, 2017 को पद छोड़ने से एक दिन पहले तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था, ‘तीन साल पहले, मैं एक बाहरी व्यक्ति के रूप में नई दिल्ली आया था। मेरे सामने काम बहुत बड़ा और चुनौतीपूर्ण था। इस समय में, आप हमेशा मेरे लिए एक पिता और एक संरक्षक रहे। आपकी समझदारी, मार्गदर्शन और व्यक्तिगत गर्मजोशी ने मुझे अधिक आत्मविश्वास और शक्ति प्रदान की है।’
प्रणब दा को यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था और मुखर्जी ने इसे एक संदेश के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया कि यह पत्र ‘मेरे दिल को छू गया!’ 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी ने न केवल दिल्ली की राजनीति में एक बाहरी व्यक्ति होने की बात की, बल्कि यह भी बताया कि मुखर्जी के ‘बौद्धिक कौशल’ ने उनकी सरकार की मदद की। उन्होंने मुखर्जी के ‘स्नेही, देखभाल करने वाले’ पक्ष की भी जानकारी दी, जोकि उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी लेते रहते थे।
पीएम मोदी और मुखर्जी का आपसी समीकरण पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण था, जबकि किसी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संबंध के प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित और शिष्टाचार की सीमाओं से परिभाषित होते हैं। दोनों नेताओं के सहयोगियों का कहना है कि उनके एक-दूसरे से रिश्ते काफी अच्छे थे। उनके बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं था, जैसा किकेआर नारायणन और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार या फिर एपीजे अब्दुल कलाम और मनमोहन सिंह सरकार के बीच था।
पूर्व मंत्री और लेखक एमजे अकबर ने बताया कि मुखर्जी और मोदी के बीच व्यक्तिगत समीकरण काफी शानदार थे। दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान था। पीएम ने मुखर्जी के अनुभव को और राष्ट्रपति ने मोदी के दृष्टिकोण को महत्व दिया। अतीत में पीएम और राष्ट्रपति के बीच जो घर्षण था, वह पूरी तरह से दोनों के बीच में गायब था। दोनों के बीच आपसी समझ थी। जब भी मुखर्जी कुछ कहना चाहते थे, उन्होंने सहानुभूति के साथ और बिना तीखी प्रतिक्रिया के साथ ऐसा किया।
28 मई, 2019 को, दूसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ लेने से दो दिन पहले, मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की और इसके बारे में ट्वीट किया। पीएम ने लिखा, ‘प्रणब दा से मिलना हमेशा एक समृद्ध अनुभव होता है। उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है। वह एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अमिट योगदान दिया है। आज हमारी बैठक के दौरान उनका आशीर्वाद लिया।’