राजधानी में अब मिले 999 संक्रमित मरीज

## Lucknow

लखनऊ।  राजधानी में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो गया है। एक बार फिर पिछले सभी रिकार्ड रविवार को टूट गए। रविवार को राजधानी में 999 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटों की अवधि में 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राजधानी के एडीएम प्रशासन एपी सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 587 लोगों को डिस्‍चार्ज किया गया था। वहीं अब तक कुल 19 हजार से अधिक लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। हम लोग हैलो डॉक्‍टर योजना के माध्‍यम से होम आइसोलेशन में मौजूद लोगों को भी चिकित्‍सीय सुविधा मुहैया करवा रहे हैं ।संक्रमित लोगों के घर तक दवाई भिजवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। जल्‍द ही स्थिति नियंत्रण में होगी। राजधानी में कुल सक्रिय केसों की संख्‍या 7168 तक पहुंच गई है।

मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रविवार को इंदिरा नगर में 48, ठाकुरगंज में 27, तालकटोरा में 36, हसनगंज में 21, गोमतीनगर में 45, महानगर में 38, हजरतगंज में 32, मडियांव में 26, रायबरेली रोड में 41, चौक में 33, जानकीपुरम में 37, विकासनगर में 27, सआदतगंज में 13, गुडम्‍बा में 17, कृष्‍णानगर में 14, कैंट में 44, आलमबाग में 41, नाका में 18, अलीगंज में 37, काकोरी में 15, हुसैनगंज में 14, सरोजनीनगर में 12, चिनहट में 18 व अन्‍य स्‍थानों पर मिलाकर राजधानी में कुल 999 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।वहीं, उत्‍तर प्रदेश की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 6233 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 67 लोग पिछले 24 घंटों में काल के गाल में समा चुके हैं।