(www.arya-tv.com)कहते हैं कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। यूपी के अयोध्या से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली। कानपुर की रहने वाली युवती अपनी मौसी के घर अयोध्या के साहबगंज मोहल्ले में आती थी। इसी दौरान साहबगंज की रहने वाली एक अन्य युवती से उसको प्यार हो गया।
दो साल तक चले इस प्यार के बाद शुक्रवार को दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने शुक्रवार को अयोध्या कोतवाली सिटी में पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं, उन्होंने 26 अगस्त को कानपुर के तपस्वी मंदिर में शादी की है और अब वह पति-पत्नी हैं। जब दोनों अयोध्या कोतवाली सिटी पहुंची तो एक ने दूल्हे तो दूसरी ने बकायदा दुल्हन की तरह श्रृंगार कर रखा था. पैर की उंगलियों में शादी का बिछुआ था तो माथे पर सिंदूर और हाथ में मेंहदी।
पुलिस के मुताबिक अयोध्या के नगर कोतवाली में आज सुबह दो लड़कियां वर्षा और एकता पहुंची। कानपुर की रहने वाली एकता शादी के जोड़े सूट में थी वही अयोध्या के साहबगंज की रहने वाली वर्षा लड़के के भेष में पैंट शर्ट पहने हुए थी। दोनों लड़कियां बालिग है और वह एक साथ रहना चाहती हैं। पुलिस ने दोनों के परिवारीजनों को बुलवाया और बालिग होने की वजह से उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए समझाया।
दोनों ने परिवार की सहमति पर शादी की है
पुलिस ने बताया कि इन दोनों युवतियों के परिवार वाले भी इस शादी के खिलाफ नहीं हैं, लिहाजा युवतियों के बालिग होने और परिवार के लोगों द्वारा सहमति जताने के बाद अब दोनों साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं। अयोध्या क्षेत्राधिकारी अमर सिंह का कहना है कि कानपुर की एक लड़की यहां साहबगंज मोहल्ले में अपनी मौसी के यहां आती रहती थी, इस कारण दोनों का प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों बालिग हैं और परिवार की सहमति के आधार पर दोनों ने शादी की है।
अमर सिंह ने बताया कि इन दोनों की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी।परिवार में रिश्तेदारी होने के नाते आना जाना भी बना था।उसके बाद इन दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ा और फिर दोनों लड़कियां एक साथ रहने के लिए शादी कर ली । अब पुलिस इनका 164 का बयान दर्ज कर उसके आधार पर आगे कार्रवाई करेगी ।