(www.arya-tv.com) लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिय़ा पर नफरत फैलाने वाले पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद को कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार किया है। उस पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप है।
थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने बताया कि आराेपी पीएफआई का लीगल इंचार्ज होने के साथ इस संगठन की सहयोगी राजनीतिक पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (एसडीपीआई) का सक्रिय सदस्य है। उसने बताया कि वह संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे का प्रयास करता है। पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।