बदमाशों ने बाइक सवार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, मौके पर खड़े व्यक्ति की भी मौत

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जैतपुरा थाना इलाके की है। यहां चौकाघाट काली मंदिर के पास गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे हमलावरों ने संजय सिंह नाम के शख्स को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। वह बाइक से जा रहे थे। फायरिंग में उनके अलावा एक गोली मौके पर खड़े वाल्मीकि गौतम को भी लगी। इससे दोनों की मौत हो गई। संजय के साथ बाइक से जा रहा उनका एक साथी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संजय शिवपुर के रहने वाले थे। सरेआम उन पर हमला हुआ। ताबड़तोड़ फायरिंग से चौकाघाट काली मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी, क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। संजय के साथी को पीठ में गोली लगी है। उसे सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।