बिग बी ने दिखाया कैसे केबीसी 12 के सेट पर बरत रहे हैं सावधानी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोरोनावायरस से रिकवर होकर अमिताभ बच्चन ने दोबारा काम पर वापसी कर ली है। बिग बी ने अपने अपकमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उनकी हेल्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर हर गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है जिसकी कुछ झलक भी बिग बी ने शेयर की हैं।

अमिताभ बच्चन ने 26 अगस्त को केबीसी 12 के लिए शूटिंग की जहां से कुछ ताजा तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं। सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गाइडलाइन के अनुसार फुटप्रिंट बनाए गए हैं। सामने आई तस्वीर में बिग बी कभी मास्क लगाए हुए एंट्री करते दिख रहे हैं तो कभी कंप्यूटर महाशय के सामने बैठे हुए। साथ ही उन्होंने लिखा, काम का रूटीन शुरू हुआ। जैसा कि मैंने केबीसी 12 की तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा, केयर और सावधानियां सब बरती जा रही है। दुनिया एक अलग जगह बन चुकी है। विश्व एक साथ बदल गया है।

सितम्बर के आखिर हफ्ते शुरू होगा शो

केबीसी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चयन की प्रक्रिया का पहला राउंड पूरा हो चुका है। जल्द ही पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। शो को हर साल अगस्त में शुरू किया जाता था मगर इस साल अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से इसे सितम्बर से शुरू किया जाएगा। इस रियलिटी शो की सीधे टक्कर सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से होने वाली है। बिग बॉस 14 भी सितम्बर के आखिरी हफ्ते से शुरू होने वाला था मगर अब इसे अक्टूबर के पहले हफ्ते से ऑनएयर किया जाएगा।