तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस की रिपोर्ट आई निगेटिव

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद तमन्ना ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। जब टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, उनके घर के दूसरे मेंबर्स और स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा, “मेरे पैरेंट्स में कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। सावधानी के तौर पर घर के सभी लोगों ने तुरंत जांच कराई। अब रिजल्ट आ गया है। दुर्भाग्य से मेरे पेरेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है।”

उन्होंने आगे लिखा, ”हम सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य, स्टाफ और मेरा टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है। भगवान की कृपा से वे अच्छी तरह से लड़ रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाएं और आशीर्वाद उन्हें जल्द से जल्द ठीक स्वस्थ करने में मदद करेगा।”