अश्विनी भाटिया ने SBI के MD के रूप में कार्यभार संभाला

Business

(www.arya-tv.com)अश्विनी भाटिया ने देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मैनजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वह 31 मई, 2022 को अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख तक इस पद पर बने रहेंगे। श्री भाटिया एसबीआई के चौथे एमडी होंगे। उनसे पहले दिनेश खारा, अरिजीत बसु, और सी.एस. शेट्टी इस पद पर रह चुके हैं। श्री भाटिया अपनी इस नई भूमिका में आईटी और स्ट्रेस्ड एसेट्स रिजॉल्यूशन ग्रुप (एसएआरजी) के लिए जिम्मेदार होंगे। एमडी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, श्री भाटिया भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ के पद पर रह चुके हैं।

श्री भाटिया को स्टेट बैंक समूह में साढ़े तीन दशक से अधिक का व्यापक अनुभव है। एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में शामिल होने से पहले, वह एसबीआई में कॉर्पोरेट सेंटर के चीफ जनरल मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे, जहां उनके जिम्मे बैंक के क्रेडिट स्ट्रक्चर और प्रक्रियाओं को नए सिरे से तैयार करने का दायित्व था। श्री भाटिया ने 1985 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई के साथ अपने करियर की शुरुआत की।

बैंक में उनके कुछ प्रमुख पदों में मुख्य महाप्रबंधक- एसएमई, महाप्रबंधक (हरियाणा, एचपी, जम्मू और कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ के रिटेल ऑपरेशन के प्रमुख), और नेटवर्क बैंकिंग, क्रेडिट, निवेश बैंकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन के विभिन्न दायित्वपूर्ण पद शामिल हैं। उन्होंने डीजीएम (फाॅरेक्स), डीजीएम (इंटरेस्ट रेट्स), एजीएम और इक्विटी मार्केट में चीफ डीलर के रूप में बैंक में ट्रेजरी होल्डिंग पोजीशन के तौर पर एक दशक से अधिक समय बिताया है। श्री भाटिया ने दो साल से भी अधिक समय के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के प्रेसीडेंट और सीओओ, होल टाइम डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।

श्री भाटिया दयालबाग, आगरा से फिजिक्स और मेथमेटिक्स में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर से एमबीए की डिग्री हासिल की है। उनकी रुचि के क्षेत्रों में फोटोग्राफी, सड़क यात्राएं, विविध संस्कृतियों, भोजन और खान-पान और जियोपाॅलिक्सि का अनुभव करना शामिल है।