(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर साल जोरशोर से गणेशोत्सव मनाते हैं। इस बार भी उन्होंने घर पर गणपति की मूर्ति की स्थापना की है। सलमान खान का पूरा परिवार भगवान गणेश की पूजा-आराधना में लगा हुआ। इस बीच सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सलमान खान, पिता सलीम खान, सलमा, हेलेन, अरबाज खान, सोहेल खान और परिवार के अन्य लोग गणेश की आरती उतारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, आयुष शर्मा बच्चे को गोद में लेकर गणेश की आरती करते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।इसके अलावा अतुल अग्निहोत्री ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान की बहन अर्पिता के दोनों बच्चे गणेश की मूर्ति के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बिग बॉस 14 को होस्ट करते दिखेंगे। कुछ दिन पहले शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया था जिसे बहुत पसंद किया गया। अब हाल ही में शो का दूसरा प्रोमा जारी किया गया है।